एविन लुईस और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस की धमाकेदार शुुरुआत, बना रिकॉर्ड

Updated: Sat, Apr 14 2018 16:44 IST

14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की है। सूयकुमार 41 और लुईस 37 रन बनाकर नाबाद हैं। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पावरप्ले के पहले 6 ओवर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 84 रन जोड़ डाले। जो कि आईपीएल में प्लेऑफ में मुंबई की टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंदौर में खेले गए मुकाबले में पावरप्ले के दौरान मुंबई ने 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे। 

इस मुकाबले से दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

 

मुंबई और दिल्ली के प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव हुए हैं। मुंबई में प्रदीप सांगवान की जगह हार्दिक पांड्या और बेन कटिंग की जगह अकिला धनंजया को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।

वहीं दिल्ली ने विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो की जगह जेसन रॉय को जगह दी गई है। इसके अलावा क्रिस मॉरिस की जगह डैनियल क्रिस्चियन को मौका दिया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें