IND vs PAK: भारत के खिलाफ ये होगा पाकिस्तान का प्लेइंग XI, ये खतरनाक खिलाड़ी हो सकता है बाहर 

Updated: Wed, Sep 19 2018 12:16 IST
India vs Pakistan Asia Cup 2018 (Google Search)

दुबई, 19 सितंबर (CRICKETNMORE)| भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप-2018 के मुकाबले में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। 

 

पाकिस्तान की बात की जाए तो टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी  फखर जमान, शिखर धवन और इमाम उल हक पर है। उनका बल्ला रंग में है जो भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं है। हांगकांग के खिलाफ इमाम उल हक ने अर्धशतक लगाया। फखर और इमाम की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने का माद्दा रखती है। 

गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से हसन अली और मोहम्मद आमिर पर होगी। वहीं युवा उस्मान खान ने भी अपने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। स्पिन में शादाब खान शोएब मलिका से पाकिस्तान को उम्मीदें होंगी। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर/जुनैद खान, शादाब खान, शोएब मलिक, उस्मान खान।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें