पाकिस्तान के जादुई स्पिनर सईज अजमल ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

13 नवंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रह ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। रावलपिंडी में खेली जा रही नेशनल ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के बाद वह क्रिकेट के अलविदा कह देंगे। अजमल ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अप्रैल 2015 में खेला था। 

साल 2014 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन किए जाने के बाद वह पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट मे वापसी नहीं कर पाए। बैन होने से पहले उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। सकलेन मुश्ताक की मदद लेकिन 40 वर्षीय अजमल लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप 

सईद अजमल ने विजडन इंडिया से कहा “   नेशनल ट्वेंटी20 टूर्नामेंट मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा और मैं अब किसी टीम पर भार नहीं बनना चाहता। मेरे करियर का अंतिम चरण निराशाजनक रहा। इससे पहले कोई मेरे सिलेक्शन (घरेलू मैचों में) पर को ऊंगली उठाए, मैं क्रिकेट छोड़ना चाहता हूं और ये मेरा अंतिम फैसला है।

 

  अजमल ने 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट हासिए किए थे, जिसमें उन्होंने 10 बार पारी में पांच विकेट और 4 बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 2014 मे श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो मे खेला था।

वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 113 मैचों में 22.72 की औसत औऱ 4.18 की इकोनमी से 184 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आखिरी वनडे मुकाबला 2015 वर्ल्ड कप में खेला था। इसके बाद उनकी जगह यासिर शाह ने ले ली।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

सईद अजमल साल 2011 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे उन्होंने सिर्फ 8 मैच में 50 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में हुई सीरीज में 3 मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें