कोहली ने बताया, पांड्या को मिलेगा मौका या नहीं..

Updated: Tue, Jul 25 2017 21:32 IST
विराट कोहली ()

गॉल, 25 जुलाई। श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बात के संकेत दिए हैं कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टेस्ट में पदार्पण कर सकते हैं। पहला मैच गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को कोहली ने कहा, "हमारी टीम काफी संतुलित है। हमारे पास हार्दिक पांड्या जैसा गेंदबाज है, जो विकेट ले सकता है। वह किसी भी मैच में किसी भी विकेट पर खेलते हुए विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।"  पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एेलान, रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर

वडोदरा के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 17 वनडे मैच खेले हैं और 41.29 की औसत से 289 रन बनाए हैं। साथ ही 19 विकेट लिए हैं।

वहीं पांड्या ने भारत के लिए 19 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें 15 विकेट लिए हैं और 100 रन बनाए हैं।

कोहली ने पिछले दौरे पर मेजबान टीम के साथ इस मैदान पर खेले गए मुकाबले को याद किया और साथ ही कहा की टीम टेस्ट में दूसरी वरीयता प्राप्त गेंदबाज रंगना हेराथ से मिलने वाली चुनौती से वाकिफ है।

भारत के पिछले श्रीलंका दौरे पर इसी मैदान पर खेले गए पहले मैच में हेराथ ने दूसरी पारी में 48 रनों पर छह विकेट लेकर भारत को 112 रनों पर सेमट दिया था और श्रीलंका को 63 रनों से जीत दिलाई थी।

इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की थी और दो मैच जीतते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था।

कोहली ने हेराथ की तरीफ करते हुए कहा, "वह उच्च स्तर के गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछली बार हमें काफी नुकसान पहुंचाया था। वह हमारे लिए सही मायनों में आंखे खोलने वाला प्रदर्शन साबित हुआ था। हमने अगले दो मैचों में इस पर काम किया और फिर सीरीज जीती थी। उन्होंने वो दो मैच भी खेले थे और गेंद भी अच्छी घूम रही थी, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ बनाई गई रणनीति का सही तरीके से पालन किया था।"

भारतीय कप्तान ने कहा, "हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं और हम इस बात को भी समझते हैं कि उनके खिलाफ हमें क्या करना है।" भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को पता है कि उनकी क्या जिम्मेदारी है और वह इस सीरीज में निश्चित ही शानदार प्रदर्शन करेंगे।

कोहली के मुताबिक, "मुझे भरोसा है कि हर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए अपनी पारी के लिए रणनीति बना रहा होगा। हम उस दौरे के बाद काफी आगे निकल आए हैं। हमें विश्वास है कि इस दौर पर जब जरूरत पड़ेगी तब हमारे बल्लेबाज काम आएंगे।"  पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एेलान, रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें