IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होंगे ऑस्ट्रेलिया के 3 खतरनाक खिलाड़ी, कोच लेंगर ने दिए संकेत

Updated: Mon, Dec 31 2018 15:33 IST
Twitter

31 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी तीन तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क औऱ जोश हेजलवुड को आराम दिया जा सकता है। इस साल के व्यस्त इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये फैसला ले सकता है। 

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लेंगर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को हिए इंटरव्यू में कहा, “‘यह सच में में हमारे लिये बड़ी पहेली बना हुआ है कि हम अपने तेज गेंदबाजों के कार्यभार को कैसे व्यवस्थित करें। उदाहरण के तौर पर हम उन्हें भारत के खिलाफ होने वाली चीन वनडे मैचों की सीरीज में ना खिलाएं। हम 2019 के व्यस्त शेड्यूल से पहले अपनी खिलाड़ियों को फिट और तरोताजा रखना चाहते हैं। जिससे वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए तैयार और तरोताजा रहें।"

इस साल वर्ल्ड कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज भी खेलनी है। 

भारत और तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा वनडे 15 जनवरी को एडिलेड़ औऱ तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें