राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, यह दिग्गज 10 दिन के लिए IPL 2018 से हुआ बाहर
18 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के मेंटर और महान गेंदबाज शेन वॉर्न आईपीएल 2018 के बीच में ही छोड़कर छुट्टियां मनाने वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। वॉर्न ने खुद इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा।" हैलो मेलबर्न, 10 दिन में इंडिया वापस आऊंगा। अभी से ही मैं अपनी टीम को मिस कर रहा हूं।"
बता दें कि शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और सीरीज खत्म होने के बाद वह आईपीएल में शामिल होने के लिए सीधा भारत आ गए थे। जिसके चलते उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिला था। राजस्थान अभी उनकी गैरमौजूदगी में आईपीएल 2018 में 2 मैच खेलेगी।
राजस्थान की टीम ने अब तक इस आईपीएल में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ एक में ही हार मिली है। पॉइंट्स टेबल पर टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर काबिज है।
गौरतलब है कि साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान की टीम चैंपियन बनी थी। अब जब राजस्थान की टीम 2 साल के बैन के बाद दोबारा लौटी तो फ्रेंजाइजी ने दोबारा उन्हें अपने साथ जोड़ा है।