रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास,सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
6 अक्टूबर,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया।
अश्विन दिन के अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर थेयुनिस डे ब्रयून को क्लीन बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
अश्विन ने 66 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की। मुरलीधरन ने भी 66वें टेस्ट मैच में अपने 350 विकेट पूरे किए थे।
बता दें कि अश्विन शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पहली पारी में 145 रन देकर 7 विकेट अपने खाते में डाले हैं। वह इस मैच से लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर हुई टेस्ट सीरीज में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।