इस दिग्गज का कोच बनना हुआ तय, सचिन की मिली मंजूरी

Updated: Wed, Jun 28 2017 16:16 IST
सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री ()

28 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री ने एक बार फिर से भारतीय टीम के कोच पद के लिए आपना आवेदन बीसीसीआई को भेजी है। ऐसे में जहां अब ये कयास लगने लगे है कि रवि शास्त्री ही भारत के अगले कोच होगें तो वहीं कुछ दिग्गज रवि शास्त्री के कोच पद को लिए आवेदन देने पर भड़क गए हैं।

 PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

आपको बता दें कि रवि शास्त्री के लिए आवेदन की डेट बढ़ाने पर लालचंद राजपूत ने बीसीसीआई को खरीखोटी सुनाई है। उनका कहा है कि जब डेट निकल गई है तो फिर बीसीसीआई अपने नियम के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों कर रहा है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही है कि रवि शास्त्री के आवेदन देने डेट निकल जाने के बाद भी मंजूरी इसलिए मिली क्योंकि सचिन तेंदुलकर का सपोर्ट रवि शास्त्री को है। इससे पहले पिछले साल भी सचिन तेंदुलकर ने रवि शास्त्री के कार्यकाल को बढ़ाने की पेशकश की थी लेकिन वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली इस फैसले के खिलाफ थे।   PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

 आपको बता दें कि रवि शास्त्री कोहली कोच पद के लिए कोहली के पसंदीदा विकल्प हैं ऐसे में हो सकता है कि रवि शास्त्री ही भारत के आगले कोच बने। वैसे भी रवि शास्त्री का कार्यकाल भारत के कोच पद और डायरेक्टर के तौर पर शानदार रहा था।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इसके अलावा कहा जा रहा है कि रवि शास्त्री को वीरेंद्र सहवाग बराबरी का टक्कर दे सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सहवाग का आक्रमक रवैया टीम इंडिया के लिए बेहतर साबित हो सकता है। कोच पद की रेस में लालचंद राजपूत और डोडा गणेश थे, वहीं विदेशी में ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और रिचर्ड पायबस भी शामिल हैं।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें