लाइव अपडेट्स: बुमराह ने थिरिमाने को भेजा पवेलियन, श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर पहुंचा 150 के पार

Updated: Sun, Aug 27 2017 17:34 IST
जसप्रीत बुमराह ()

कैंडी, 27 अगस्त (CRICKETNMORE)| लाहिरु थिरिमाने की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका टीम ने 40 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। शतक की ओर बड़ रहे थिरिमाने को जाधव के हाथों कैच पकड़वाकर बुमराह ने भारत को पांचवी सफलता दिलाई। इससे पहले केदार जाधव ने एंजेलो मैथ्यूज को 11 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। कप्तान चमारा कपुगेदेरा और मिलिंदा सिरीवर्दना क्रीज पर मौजूद हैं।

शुरुआती झटकों के बाद दिनेश चांदीमल और लाहिरु थिरिमाने की जोड़ी ने श्रीलंकाई पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। हार्दिक पांड्या ने बाउंड्री पर बुमराह के हाथों कैच पकड़वाकर चांदीमल को पवेलियन भेजा। थिरिमाने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 17 अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनके साथ पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर मौजूद हैं।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

श्रीलंका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नही रही और उसने पहले दो विकेट सिर्फ 28 रनों पर ही गंवा दिए। भारत को दोनों सफलताएं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने पहले चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (13 रन) को एलबीडबल्यू आउट किया और आठवें ओवर में कुशल मेंडिस (1 रन) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन भेज दिया। 

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आईसीसी द्वारा उपुल थरंगा पर दो मैचो के बैन के बाद इस मैच में श्रीलंका की कमान चमारा कपुगेदरा के हाथों में है। वह श्रीलंका के 20वें वनडे कप्तान हैं।

भारत ने इस मैच के लिए कोई बदवाल नहीं किया है। श्रीलंकाई टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। थरंगा और गुनाथिलाका के स्थान पर लाहिरू थिरिमान्ने और दिनेश चांडीमल की वापसी हुई है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। 

टीमें : 

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

श्रीलंका टीम : निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), , लाहिरु थिरिमान्ने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदेरा (कप्तान), मिलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय, लासिथ मलिंगा, विश्व फर्नांडो, कुशल मेंडिस, दुष्मंथा चमीरा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें