स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जड़कर तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड्, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद 229 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 108 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

उन्होंने वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। गैरी सोबर्स ने अपनी 108 पारियों में 5764 रन बनाए थे और साल 1968 के बाद से ये रिकॉर्ड उनके नाम ही था। इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खेली गई अब तक की 229 रन की पारी को जोड़ा जाए तो उन्होंने 108 पारियों में 5786 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वह 108 पारियों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के नंबर पर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।  

स्मिथ 24 साल बाद एशेज सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया के ही कप्तान एलन बॉर्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में दोहरा शतक बनाया था।

 

इसके साथ ही स्मिथ एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़िओं की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एशेज सीरीज में ये स्मिथ का दूसरा दोहरा शतक है, इससे पहले उन्होंने 2015 में लॉर्ड्स टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था।एशेज में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने 8 दोहरे शतक बनाए हैं।  वैली हेमंड 4 दोहरे शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और बॉब सिम्पसन और स्टीव स्मिथ 2-2 दोहरे शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

स्मिथ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गैर-ओपनर खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशेज में अपने घर पर दोहरा शतक लगाया है। उनके पहले यह कारनामा आखिरी बार साल 1946 में डॉन ब्रैडमैन ने किया था।

 

इसके अलावा उन्होंने वो कमाल दिखाया जो डॉन ब्रैडमैन ने 71 साल पहले किया था। स्मिथ दूसरे गैर ओपनर बल्लेबाज हैं जिन्होंने घर में खेलते हुए एशेज सीरीज में दोहरा शतक जड़ा है। ब्रैडमैन आखिरी बार साल 1946 में ये कारनामा किया था। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 403 रनों के जवाह में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 549 रन बना लिए हैं। मेजबानी टीम ने पहली पारी में 146 रनों की लीड हासिल कर ली है। कप्तान स्टीव स्मिथ नाबाद 229 और मिचेल मार्श नाबाद 181 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें