यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में 82 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब,अश्विन भी नहीं कर पाए ऐसा

Updated: Tue, Nov 27 2018 14:51 IST
Twitter

27 नवंबर,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल के दौरान 10 विकेट लेकर धमाल मचान वाले पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह के पास 82 साल वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यासिर ने पहली पारी में 41 रन देकर 8 विकेट लिए और दूसरी पारी में भी 2 विकेट अपने नाम कर लिए। देखें पूरा स्कोरकार्ड

यासिर अब तक खेले गए 32 टेस्ट मैच में 191 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वह 36वे टेस्ट मैच तक 9 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर क्लैरी ग्रिममेट के नाम है।उन्होंने फरवरी 1936 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने 37वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे। 

दो साल पहले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे, लेकिन अश्विन एक टेस्ट मैच से पिछड़ गए थे। 

यासिर 3 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ अबु धाबी में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अश्विन ने 37 टेस्ट, डेनिस लिली ने 38 टेस्ट, वकार यूनुल ने 38 टेस्ट और डेल स्टेन ने 39 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें