सुरेश रैना ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'इस खिलाड़ी का वर्ल्ड कप टिकट हो गया पक्का'

Updated: Sat, Jan 13 2024 11:07 IST
Suresh Raina

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, सुरेश रैना का मानना है कि अक्षर (Axar Patel) वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में अपना टिकट पक्का कर चुके हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने बीते समय में लगातार ही बैट और बॉल दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले गए टी20 मुकाबले के बाद रैना ने ये भविष्यवाणी की। वह बोले, 'अक्षर पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं। जब भी उन्होंने बल्लेबाजी की है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वो अपनी बॉलिंग की गति को बदलते रहते हैं। जिस तरह से उन्होंने आर गुरबाज को आउट किया है, मुझे लगता है कि उनका टिकट वर्ल्ड कप के लिए पक्का है।'

 

आपको बता दें कि अक्षर बीते लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। यहां अक्षर ने अपने कोटे के चार ओवर में महज 223 रन देकर 2 विकेट झटके थे। उन्होंने गुरबाज के अलावा रहमत शाह का बड़ा विकेट चटकाया था।

Also Read: Live Score

बात करें अगर अक्षर के आंकड़ों की तो अब तक वो भारत के लिए कुच 51 टी20 मुकाबलें खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 47 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं, अक्षर को जब-जब मौका मिला उन्होंने अपनी बैटिंग से भी टीम के लिए अच्छा योगदान किया है। उनके नाम 144.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 361 टी20 रन दर्ज हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सुरेश रैना की भविष्यवाणी आगामी समय में सच होती है या नहीं।

ये भी जान लीजिए कि भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का अब दूसरा मुकाबला रविवार 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें