लंच रिर्पोट: भारत ने बनाए 7 विकेट पर 503 रन, धवन-पुजारा के बाद रहाणे-अश्विन ने भी किया कमाल

Updated: Thu, Jul 27 2017 12:49 IST
Team India consolidiate as Sri Lanka hit back ()

गॉल, 27 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने यहां गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए भोजनकाल तक श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट पर 503 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। मेजबान टीम की ओर से हार्दिक पांड्या 4 और रवींद्र जड़ेजा 8 रनों पर नाबाद हैं। 

अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 399 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने गुरुवार को पहले सत्र में चार विकेट खोकर 104 रन जोड़े। 

पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (153) और अजिंक्य रहाणे (57) ने चौथे विकेट के लिए 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 423 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर नुवान प्रदीप ने पुजारा को विकेट के पीछे खड़े निरोशन डिकवेला के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। पुजारा ने अपनी पारी में खेली गईं 265 गेंदों पर 13 चौके लगाए। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

पुजारा के आउट होने के तुरंत बाद ही 423 के ही स्कोर पर रहाणे भी लाहेरु कुमारा की गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने के हाथों लपके गए। 

इसके बाद, रविचंद्र अश्विन (47) और रिद्धिमान साहा (16) ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी से टीम का स्कोर 491 तक पहुंचाया। कप्तान रंगना हेराथ ने दिलरुवान परेरा के हाथों साहा को कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। साहा के रूप में भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा। 

इसके बाद टीम के खाते में चार रन और ही जुड़ पाए थे कि श्रीलंकाई गेंदबाज प्रदीप की गेंद पर अश्विन विकेट के पीछे खड़े डिकवेला के हाथों लपके गए। अश्विन के रूप में मेहमान टीम का सांतवा विकेट गिरा। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

श्रीलंका की ओर से प्रदीप ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए हैं, वहीं कुमारा और हैराथ को एक-एक सफलता मिली है।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें