एमएस धोनी ने जताई चेन्नई के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद, पूरी टीम को दिया खास मैसेज
पुणे, 21 मई (CRICKETNMORE)| दो साल के निलंबन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय कर लिया है। ऐसे में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आशा है कि उनकी टीम फाइनल में पहुंचेगी और ऐसे में फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जरूरी है।
चेन्नई ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर आईपीएल से बाहर कर दिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
धोनी की टीम का सामना अब 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्वालीफायर-1 में अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
चेन्नई ने 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा, वह 2008, 2012, 2013 और 2015 में रनर-अप रही थी।
पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में जीत के बाद एक बयान में धोनी ने कहा, "मुझे याद है फाइनल्स का माहौल। ऐसे में आपको यह याद रखने की जरूरत है कि गलती कहां हुई थी। फाइनल मैच के खास दिन पर टीम को सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होती है, क्योंकि हर प्रतिद्वंद्वी टीम भी जीत के इरादे से उतरती है। यह सभी चीजें काफी मायने रखती है।"