धवन-पुजारा ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड में की सचिन-सहवाग की बराबरी #INDvsSL

Updated: Wed, Jul 26 2017 17:00 IST
शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ()

26 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच के पहले दिन शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा पहले दिन शानदार शतक जड़ा

भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह तीसरा मौका है जब विदेशी धरती पर खेलते हुए टेस्ट मैच के पहले दिन दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

भारत के लिए सबसे पहले ये कारनामा सदगोप्पन रमेश और राहुल द्रविड़ ने किया था। इन दोनों ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ा था। इस मामले में दूसरी जोड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सचिन और वीरू ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ा था। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें