विराट कोहली हुए चोटिल, काउंटी क्रिकेट के साथ इस सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर
24 मई, (CRICKETNMORE)। विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तैयारी करने की योजना को लगा बड़ा झटका| कोहली ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। वह सर्रे के टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले थे।
लेकिन मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली चोटिल होने के कारण सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। कोहली स्लिप डिस्क (पीठ में चोट) की परेशान से झूझ रहे हैं। मुंबई स्थित एक डॉक्टर से चेकअप के दौरान उनकी यह परेशानी सामनें आई है।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
डॉक्टरों ने कोहली को कहा है कि उनकी यह चोट जल्दी ठीक नहीं होती तो वह इंग्लैंड दौरे के कुछ मैचों से बाहर भी हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने सर्जरी की संभावनाओं को खारिज कर दिया है।
साथ ही आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो टी20 मैचों की सीरीज से भी कोहली बाहर हो सकते हैं।
बता दें कि लगातार क्रिकेट खेलने के बाद कोहली ने थकने की बात कही , जिसके बाद उन्हें श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के खिलाफ हुई निदास ट्रॉफी में आराम दिया गया था।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई और सितंबर में तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।