वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए तेज गेंदबाड ओबेड मैककॉय को टीम में शामिल किया है। मैककॉय को मैथ्यू फोर्डे की जगह टीम में जोड़ा गया है। पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान फोर्डे की जांघ में चोट आई थी।
फोर्डे को शुरूआती दो मैच के लिए सस्पेंड किए गए अल्जारी जोसेफ के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। फोर्डे ने बारबाडोस में हुआ सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला था। लेकिन सेंट लूसिया में हुए तीसरे मुकाबले में उनकी जगह जोसेफ की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी।
मैककॉय सीपीएल के दौरान लगी चोट के चलते सीरीज की शुरूआत में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगस्त में वह वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार खेले थे।
Squad News
— Windies Cricket (@windiescricket) November 15, 2024
Obed McCoy To Replace Matthew Forde for the Remainder of the T20I “Rivalry” Series Against England.
Read morehttps://t.co/Hn8lCzRYMT #TheRivalry #WIvENG pic.twitter.com/Knnnc6Z407
गौरतलब है कि सीरीज के पहले तीन मुकाबले जीतकर इंग्लैंड टीम सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। 2019 के बाद कैरेबियन में यह इंग्लिश टीम की पहली सीरीज जीत है। बाकी दो बचे मुकाबले सेंट लूसिया में ही खेले जाएंगे।