WPL 2026: मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में हराकर गुजरात जायंट्स एलिमिनेटर में पहुंची,हरमनप्रीत कौर त (Image Source: BCCI)
Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women: गुजरात जायंट्स ने शुक्रवार (30 जनवरी) को वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के 19वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया। बता दें कि यह पहली बार है जब गुजरात ने इस टूर्नामेट में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की है।
इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरूआत खराब रही औऱ 37 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभाला और साथी खिलाड़ियों के साथ अहम साझेदारियां की। लेकिन कोई और खिलाड़ी ज्यादा योगदान नहीं दे पाया।