Vadodara: GGW vs MI WPL 2026 Match (Image Source: IANS)
MI WPL: गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 19वें मुकाबले को 11 रन से अपने नाम किया। बीसीए स्टेडियम में इस जीत के साथ जायंट्स ने 3 फरवरी को खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात जायंट्स ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए। बेथ मूनी ने सोफी डिवाइन के साथ पहले विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी की। मूनी 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद सोफी डिवाइन ने अनुष्का शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जुटाते हुए टीम को संभाला।
अनुष्का 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 33 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि डिवाइन ने 21 गेंदों में 25 रन की पारी खेली।