विराट कोहली रांची टेस्ट से हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

Updated: Thu, Mar 16 2017 21:17 IST

16 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी रांची टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बहुत ही बुरी खबर आई है। खबरों के अनुसार भारत के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाकी बचे तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान कोहली को कंधे के स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था। खबरों के मुताबिक जांच के बाद सामनें आया है कि कोहली की चोट काफी गंभीर है। जिसके चलते वह तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वह रांची में होने वाले चौथे और फाइनल टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। 

हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच आर श्रीधर ने मीडिया से कहा कि "कोहली की चोट की सही स्थिति का पता कल (शुक्रवार) सुबह ही चल पाएगा। उनके कंधे का स्केन होगा और उसके बाद ही उनकी फिटनेस के बारे में जानकारी दी जाएगी।"

 

आपको बता दें कि कोहली को रांची में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 40वें ओवर के दौरान स्पिन गेंदबाज रवींद्र जड़ेजा की एक गेंद पर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब के शॉट को पकड़ने के लिए मैदान पर दौड़ रहे थे, जब उन्हें कंधे पर चोट लगी। इसके बाद वह मैदान से लौट गए और बाकी बचे मैच के लिए टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए। 

कोहली के स्थान पर बाकी बचे मैच के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे को सौंपी गई।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे


Saurabh

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें