विराट कोहली ने शानदार शतक से तोड़ा सौरव गांगुली का ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jul 29 2017 14:00 IST

29 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में अपने करियर का 17वां टेस्ट शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। गांगुली के नाम 113 टेस्ट मैचों में 16 शतक दर्ज हैं।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

कोहली ने पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर और वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है। वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैचों में 17 और लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों में 17 शतक जड़े हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, उनके नाम 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक दर्ज हैं। 

नंबर खिलाड़ी मैच शतक
1 सचिन तेंदुलकर 200 51
2 राहलु द्रविड़ 163 36
3 सुनील गावस्कर 125 34
4 वीरेंद्र सहवाग 103 23
5 मोहम्म्द अजहरूद्दीन 99 22
6 विराट कोहली 58 17

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें