बारिश का कहर झेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस दिग्गज ने किया ऐलान, कंगारू टीम पहुंचेगी फाइनल में

Updated: Wed, Jun 07 2017 15:26 IST
मिचेल स्टार्क ()

लंदन, 7 जून।  चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप दौर के अपने दो मैचों में बारिश के कारण अंक बांटने को मजबूर आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क का कहना है कि उनकी टीम का टूर्नामेंट के प्लेऑफ में खेलने का अनुभव शानदार रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया जीत के बेहद करीब थी, लेकिन बारिश के कारण टीम इस जीत से महरूम रह गई। इस मैच में बांग्लादेश की पारी 182 पर रोकने में स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' ने स्टॉर्क के हवाले से कहा है, "हमारा रिकॉर्ड टूर्नामेंट के प्लेऑफ में काफी अच्छा रहा है। हमारा अनुमान यह है कि जब हम नॉकआउट स्थिति में होते हैं, तो अच्छा प्रदर्शन करते हैं। खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। सभी को इस मैच का इंतजार है।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बारिश के कारण दो मैच रद्द होने जाने की वजह से आस्ट्रेलिया के केवल दो अंक हैं और अब उसे सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल करने के लिए हर हाल में इंग्लैंड को हराना होगा। वहीं, इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को हल्के में नहीं लेंगे और जीत की हर कोशिश करेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें