जब धोनी की बल्लेबाजी को देखने के लिए मोहम्मद शहजाद ने खाना नहीं खाया और किया ऐसा काम
13 जून। अफगानिस्तान की टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाली है। ऐसे में अपने ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद शाहजाद ने धोनी को लेकर एक खास बयान दिया है।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
धोनी को लेकर मोहम्मद शहजाद ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए वो खाना खाना भी भूल जाते हैं। शहजाद ने कहा कि उन्हें खाना और सोना काफी पसंद है।
लेकिन जब धोनी की बल्लेबाजी की बात आती है तो वो खाना खाना भूल जाते हैं। शहजाद ने कहा कि एक दफा भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेल रही थी।
आखिरी ओवर में भारत की टीम को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी और माही बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में शहजाद ने कहा कि उस दौरान ईद का समय चल रहा था।
जब य़ह मैच अपने रोमांच के आखिरी पायदान पर था तभी इफ्तारी का भी समय हो गया था लेकिन मैंने उस दौरान इफ्तारी तोड़ने से पहले धोनी की शानदार बल्लेबाजी और भारत की टीम की प्रार्थना की थी।
इसके साथ - साथ शहजाद ने कहा कि धोनी हमेशा उनको सपोर्ट करते हैं। शहजाद ने आगे ये भी कहा कि धोनी ने उन्हें एक सलाह भी दी थी जिससे उनके करिय़र को काफी लाभ हुई है।
शहजाद ने कहा कि एक दफा जब मेरी फॉर्म खराब चल रही थी तो मैंने धोनी से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि 'अपने छोटे से दिमाग का इस्तमाल सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए किया करो ना कि दुनिया भर की उलझने को लेकर'
धोनी की इस सलाह का पालन करने मैंने अपने क्रिकेट करियर में काफी सुधार की जिसका आज मुझे फायदा मिल रहा है। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर