ऐसे 3 कारण जिसकी वजह से धोनी फिर से बन सकते हैं कोहली की जगह भारतीय टी-20 टीम के कप्तान
10 मई। आईपीएल 2018 में धोनी ने सीएसके की कप्तानी एक बार फिर से करके धमाल मचा दिया है। धोनी ने अपनी कप्तानी से सीएसके की टीम को आईपीएल 2018 के प्लेऑफ के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
एक तरफ जहां धोनी ने कप्तान के तौर पर एक बार फिर क्रिकेट फैन्स का दिल जीता और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को आईपीएल 2018 में प्लेऑप के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। आईपीएल 2018 के शुरूआत में सीएसके की टीम के खिलाड़ियों को लेकर कई तरह की बातें हुई।
कईयों ने धोनी की इस टीम को बुढ़ापा वाली टीम कही लेकिन धोनी ने उन्हीं बुढ़े खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतारकर सीएसके की टीम को जीत पर जीत दिलाने का कमाल किया है।
ऐसे में जानते हैं ऐसे 3 कारण जिसकी वजह से धोनी फिर से टी- 20 टीम के कप्तान बन सकते हैं►
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करके दिखाई फिर से अपनी चमक
आईपीएल 2018 में सीएसके की टीम के कप्तान के तौर पर धोनी ने वापसी की। अपनी कप्तानी से धोनी ने ना सिर्फ फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे बल्कि अपनी कप्तानी स्किल से एक बार फिर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया है। धोनी ने अपनी कप्तानी में वहीं अंदाज दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
धोनी ने अपने युवा गेंदबाज पर विश्वास जताया और ऐन मौके पर गेंदबाजी सौंप कर सीएसके की टीम को जीत दिलाई। फिर वहीं अपने पुराने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी को टीम में रखकर ना सिर्फ उनका सम्मान बढ़ाया बल्कि भज्जी ने अपने परफॉर्मेंस से सीएसके की टीम के लिए अहम योगदान भी दिया है। धोनी अपनी कप्तानी के दौरान ठंडे दिमाग से काम लेकर विरोधी टीमों पर प्रहार करते हैं। धोनी की यही अंदाज विरोधी टीमों को पस्त कर रहा है।
धोनी अपने परफॉर्मेंस से करते हैं वार
कप्तान बनते ही धोनी ने पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। अपनी बल्लेबाजी से भी धोनी कमाल कर रहे हैं। यहां तक कि यदि सीएसके की टीम मैच हार भी जाती है तो वो टीम के परफॉर्मेंस में क्या कमी रही उसपर वर्क करते हैं और अगले मैच में जीत हासिल करने के बारे में सोचते हैं। धोनी की कप्तानी में अलग अंदाज है जो उन्हें एक सफल कप्तान बनाता है।
कोहली से बेहतर कप्तान हैं टी- 20 फॉर्मेट में धोनी
कोहली और धोनी की कप्तानी का फैसला इस आईपीएल में हो चुका है। एक तरफ जहां धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम आईपीएल 2018 में पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं तो वहीं दूसरी ओर कोहली कप्तानी वाली आरसीबी की टीम लगभग आईपीएल 2018 से बाहर हो चुकी है। टी- 20 में कोहली की कप्तानी असरदार नहीं है। ऐन मौके पर कोहली संयम खोते नजर आ रहे हैं तो वहीं धोनी शांत रहकर सिचुएशन पर काम करते हैं जो टीम के लिए लाभदायक साबित होती है। इन वजहों के कारण धोनी की कप्तानी कोहली से बेहतर है।