ये हैं आईपीएल 2018 में टॉप 5 सबसे महंगे कोच, युवराज-गंभीर से ज्यादा पैस बरसा इन पर
आईपीएल के 11वे सीजन में कई खिलाड़ियों का खेल निखार के सबके सामने आया। हर तरफ खिलाडियों की वाह-वाह हो रही हैं लेकिन उन खिलाड़ियों को निखारने वाले टीम के कोच औऱ सपोर्ट स्टाफ को ज्यादा तवव्जो नहीं मिलती। आईपीएल में फ्रेंचाइंजी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाती हैं। वहीं टीम से कोच को भी टीम मालिक मोटी रकम चुकाते हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2018 के पांच सबसे महंगे कोच के बारे में।PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
डेनियल विटोरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच डेनियल विटोरी आईपीएल के सबसे महंगे कोच हैं जिन्हें आईपीएल के एक सीजन में करोड़ 4 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं आरसीबी के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को इस सीजन के लिए 4 करोड़ रुपए मिले हैं।
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग जो आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के कोच थे उन्हें फ्रेंचाइज़ी ने इस सीजन के लिए तीन करोड़ रुपए बतौर फीस दिए।
स्टीफन फ्लेमिंग
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे पुराने कोच स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कोच माने जाते हैं। वह 9 सीजन में चेन्नई के कोच रहे हैं औऱ इस बार तीसरी बार उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया है। इस सीजन के लिए चेन्नई ने बतौर फीस उन्हें 3 करोड़ रुपए दिए।
टॉम मूडी
टॉम मूडी के कोच रहते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2018 के फाइनल में पहुंची। इससे पहले 2016 में टीम ट्रॉफी भी जीत चुकी है। हैदराबाद फ्रेंचाइंजी ने बतौर फीस उन्हें इस सीजन के लिए 2 करोड़ रुपए दिए हैं।
शेन वॉर्न
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न इस साल राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर कोच जुड़े। राजस्थान ने आईपीएल 2018 के लिए बतौर फीस 2 करोड़ रुपए दिए।
जसविंदर सिंह/CRICKETNMORE