VIDEO: क्या विराट कोहली ने करवाया यशस्वी जायसवाल को रनआउट? वीडियो देखकर खुद कीजिए फैसला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम एक बार फिर से मैच में पीछे हो गई। आखिरी आधे घंटे में भारत ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली का बेशकीमती विकेट गंवा दिया जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से मैच में आगे हो गया। भारत को सबसे बड़ा झटका जायसवाल के विकेट के रूप में लगा जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए।
जायसवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाकर ही दम लेंगे लेकिन आखिरी पलों में वो रन आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा विकेट गिफ्ट के रूप में मिल गया। हालांकि, इस रनआउट को देखने के बाद कुछ फैंस विराट कोहली को सेल्फिश कह रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी वजह से ही जायसवाल रनआउट हुए।
जायसवाल का विकेट भारतीय पारी के 41वें ओवर में गिरा जब स्कॉट बोलैंड के ओवर की आखिरी गेंद को वो मिड ऑन की तरफ खेलते ही भाग गए लेकिन दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली फील्डर की तरफ देखते रहे और रन के लिए नहीं भागे। कोहली अपनी क्रीज़ में ही खड़े रहे जिसके चलते जायसवाल रन आउट हो गए। जायसवाल को यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर ये हो क्या गया जबकि कोहली बाद में ये कहते हुए देखे गए कि उन्होंने ना तो जायसवाल की कॉल सुनी और ना ही उनकी तरफ देखा। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस रनआउट के बाद भारतीय टीम और फैंस को उम्मीद थी कि विराट इस रनआउट की भरपाई शतक लगाकर करेंगे लेकिन पारी के अगले ही ओवर में कोहली भी बोलैंड का शिकार हो गए और जो भारतीय टीम मज़बूती से आगे बढ़ रही थी वो दिन का खेल खत्म होने तक दबाव में आ गई। अब तीसरे दिन सबसे पहले भारतीय टीम का लक्ष्य फॉलोऑन को टालना होगा और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लक्ष्य के करीब पहुंचना।