भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के टॉप 5 गेंदबाज
1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत को अगर जीत हासिल करनी है तो उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से सावधान रहना होगा। इंग्लैंड गेंदबाजी के दो मुख्य हथियार जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती टेस्ट मैचों के बेहतरीन गेंदबाजों में होती हैं और इस सीरीज में वो अपनी तेज तर्रार उछाल भरी गेंदों से भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। आइए जानते है भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के टॉप 5 गेंदबाजों के नाम।
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के तरफ से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ कुल 22 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 208 मेडेन ओवर फेंकते हुए कुल 86 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.94 की रही। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बॉब विलिस
बॉब विलिस ने अपने करियर के दौरान भारत के खिलाफ कुल 17 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 62 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 96 मेडेन ओवर भी फेंका और इनकी इकॉनमी 2.93 की रही।
डेरेक अंडरवुड
इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज डेरेक अंडरवुड ने भारत के खिलाफ 20 मैच खेले जसमें उन्होंने शानदार 322 मेडेन ओवर डालते हुए कुल 62 विकेट अपने नाम किया। इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.04 की रही।
इयान बॉथम
इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में शुमार इयान बॉथम ने भारत के खिलाफ 14 मैचों में कुल 59 विकेट चटकाए हैं। बॉथम ने ये विकेट 2.77 की इकॉनमी रेट से लिए हैं और इस दौरान 131 मेडेन ओवर भी फेंके हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड
वर्तमान में इंग्लैंड के दूसरे सबसे शानदार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के खिलाफ 15 मैचों में शानदार 54 विकेट लिए हैं। इस दैरान ब्रॉड की इकॉनमी 2.68 की रही और साथ ही 137 मेडेन ओवर भी फेंके हैं।