जानिए वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डी'आर्सी शॉर्ट से जुड़ी दिलचस्प बातें

Updated: Thu, Aug 09 2018 18:01 IST
Google Search

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डी’अार्सी शॉर्ट आज अपना 28 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

जन्मस्थल व पूरा नाम

डी’अर्सी शॉर्ट का जन्म 9 अगस्त 1990 को ऑस्ट्रलिया के कैथरीन में हुआ हैं। इनका पूरा नाम डी’अार्सी जॉन मैथ्यू शार्ट है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

वनडे व टी20 डेब्यू

शॉर्ट ने 16 जून 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया तो वही 3 फरवरी साल 2018 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 इंटरनेशनल में कदम रखा।

 

बिग बैश में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

डी’अार्सी शार्ट ने साल 2018 बिग बैश टी20 लीग में 5 अर्धशतक और 1 शतक के मदद से कुल 578 रन बनाए जो कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए इन्हें "मैन ऑफ थे टूर्नामेंट के अवॉर्ड" से नवाजा गया था।

 

फिंच के साथ बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 

डी’अार्सी शार्ट और फिंच ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुए टी20 मैच के दौरान पहले विकेट के लिए 223 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। यह पार्टनरशीप किसी भी विकेट लिए टी20 मैचों में सबसे बड़ी पार्टनरशीप रही। 

लॉर्ड्स के मैदान पर मिला यह अवार्ड 

साल 2009 में शॉर्ट का चयन ऑस्ट्रलिया के घरेलू टीम में हुआ जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के सरजमी पर मैच खेलने थे। शॉर्ट ने उन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें साल 2011 में "लॉर्ड्स टैवनर्स" इन्डिजनस क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का अवार्ड मिला।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें