पीटरसन दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान बनने को इच्छुक
बेंगलुरू/ नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें चरण में केविन पीटरसन ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करने की इच्छा व्यक्त की है। पीटरसन ने कहा कि मैं किसी न किसी तरीके से नेतृत्वकर्ता की भूमिका अदा
बेंगलुरू/ नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें चरण में केविन पीटरसन ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करने की इच्छा व्यक्त की है।
पीटरसन ने कहा कि मैं किसी न किसी तरीके से नेतृत्वकर्ता की भूमिका अदा करना चाहूंगा, भले ही यह कप्तानी हो या फिर कप्तान तथा टीम के युवाओं की मदद करना। कहा कि वह दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी करने से रोमांचित हैं, जिसे उन्होंने अपना ‘परिवार’ करार किया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली परिवार के साथ होना शानदार महसूस होता है। इस बार हमारी टीम मजबूत है। अब यह एक इकाई के तौर पर एकजुट होना है।
Trending
गौरतलब है कि पीटरसन को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में कल यहां पहले दिन नौ करोड़़ रुपये (15 लाख डालर) में खरीदा था। इस महीने के शुरू में निराशाजनक एशेज श्रृंखला के बाद उन्हें इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार