कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर न्यूजीलैंड की धरती पर बनाया भारतीय वर्ल्ड रिकॉर्ड
26 जनवरी। कुलदीप यादव ने हेनरी निकोलस को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर आउट किया तो वहीं ईश सोढ़ी को अगली ही गेंद पर आउट कर 2 गेंद पर 2 विकेट झटक डाले। न्यूजीलैंड के अब 8 विकेट गिर गए
26 जनवरी। कुलदीप यादव ने हेनरी निकोलस को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर आउट किया तो वहीं ईश सोढ़ी को अगली ही गेंद पर आउट कर 2 गेंद पर 2 विकेट झटक डाले। न्यूजीलैंड के अब 8 विकेट गिर गए हैं। कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटका लिए हैं। स्कोरकार्ड
वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल के खाते में अबतक 1 विकेट आए हैं। केदार जाधव ने भी अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाकर 1 विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज में अबतक भारतीय स्पिनरों ने कुल 13 विकेट चटका लिए हैं।
Trending
जो न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे सीरीज के दौरान भारतीय स्पिनरों के द्वारा चटकाया गया सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय स्पिनरों ने साल 1994 और साल 2009 में कुल 12 विकेट वनडे सीरीज में चटकाए थे।
अभी तक न्यूजीलैंड की टीम भारत से 126 रन पीछे है। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 50 ओवर में 324 रन बनाए थे।
13th wicket for the Indian spinners in this ODI series; the most for them in an ODI series in New Zealand. Previous: 12 wickets each in 1994 and 2009. #NZvIND
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 26, 2019