1st Test: बाबर आजम के दम पर पाकिस्तान ने किया पलटवार, श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे बने दीवार (Image Source: Twitter)
Sri Lanka vs Pakistan 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया और रविवार को यहां शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के खिलाफ टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली। 148 रनों पर नौ विकेट गिरने के बाद श्रीलंका बढ़त हासिल करता दिखाई दे रहा था, लेकिन बाबर आजम ने नसीम शाह के साथ आखिरी विकेट के लिए 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिन्होंने 52 गेंदों पर सिर्फ पांच रन बनाए।
प्रभात जयसूर्या अपने दूसरे टेस्ट में इससे बेहतर बेहतर नहीं लिख सकते थे, जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए और केवल 82 रन दिए। वह डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा साबित हुए थे और पाकिस्तान को भी बाएं हाथ के स्पिनर की फिरकी का सामना करने को मिला।