West Indies vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका ने त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम पर 154 रन की पढ़त बना ली है। ओपनिंग बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी (14) औऱ एडेन मार्करम (9) नाबाद पवेलियन लौटे। हालांकि पहले तीन दिन की तरह चौथे दिन भी बारिश ने खेल में खलल डाला।
चौथे दिन वेस्टइंडीज 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन 233 रन के कुल स्कोर तक ही पहुंच सकी। जिसके चलते साउथ अफ्रीका को 124 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई। डेब्यू मैच खेल रहे कीसी कार्टी ने 43 रन, जोसन होल्डर ने 61 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं जोमेल वार्रिकन (नाबाद), मिकाइल लुईस और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 35-35 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में केशव महाराज ने 4 विकेट, कागिसो रबाजा ने 3 विकेट, लुंगी एंगिडी और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट हासिल किया।