केन विलियमसन और टॉम लाथम का धमाका, भारतीय गेंदबाजों की जमकर ले रहे हैं खबर ()
कानपुर, 23 सितम्बर | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शुरुआती झटके से उबरते हुए शानदार वापसी की है। उसने अपनी पहली पारी में भारत द्वारा बनाए गए 318 रनों के जवाब में चायकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन 66 और टॉम लाथम 56 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मार्टिन गुप्टिल (21) कीवी टीम के इकलौते आउट होने वाले बल्लेबाज हैं।
ब्रेकिंग न्यूज रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
विलियमसन ने अपनी पारी में अभी तक 115 गेंदें खेली हैं और सात चौके लगाए हैं। लाथम ने 137 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए हैं।