Advertisement

मोहाली टेस्ट : पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 268/8

मोहाली (पंजाब), 26 नवंबर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 268 रन

Advertisement
Image for मोहाली टेस्ट : पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 268/8
Image for मोहाली टेस्ट : पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 268/8 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 26, 2016 • 05:40 PM

मोहाली (पंजाब), 26 नवंबर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 26, 2016 • 05:40 PM

स्टम्प्स तक आदिल राशिद (4), गारैथ बैटी के साथ विकेट पर टिके हुए हैं। बैटी ने खाता नहीं खोला है।

Trending

इंग्लैंड ने पहले सत्र में चार अहम विकेट गंवा दिए थे लेकिन दूसरे सत्र में जॉनी बेयर्सटो (89) ने बेन स्टोक्स (29) और जोस बटलर (43) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कर टीम को संभाला और इस सत्र एक विकेट के नुकसान पर 113 रन जोड़े।

दिन के अंतिम सत्र में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के उन्हें ऑल आउट करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दिन के अंतिम सत्र में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए और 63 रन बनाए। बेयर्सटो आखिरी सत्र में जयंत यादव की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।

स्टोक्स के साथ बयर्सटो ने पांचवें विकेट के लिए 57 और बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। बटलर भी तीसरे सत्र में पवेलियन लौटे। हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह टीम में शामिल किए गए क्रिस वोक्स ने बयर्सटो के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रनों की एक और महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की वापसी कराई और उसे बेहतर स्थिति में ला दिया।

भारत की तरफ से उमेश यादव, जयंत और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। रविचन्द्रन अश्विन और मोहम्मद समी को एक-एक विकेट मिला।

--CRICKETNMORE

Advertisement

TAGS
Advertisement