2nd ODI: जोशुआ लिटिल ने आयरलैंड के लिए की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, ज़िम्बाब्वे को मिली 4 विकेट से हार
आयरलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ज़िम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया।
आयरलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ज़िम्बाब्वे को जोशुआ लिटिल (Joshua Little) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से 4 विकेट से हरा दिया। लिटिल की आयरलैंड और उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ वन गेंदबाजी है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस जीत के साथ आयरलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
ज़िम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 166 के स्कोर पर ढेर हो गया। वेलिंगटन मसाकाद्जा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 40(47) रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। रयान बर्ल ने 38(89) रन की पारी खेली। अपनी इस धीमी पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। क्लाइव मदांडे ने 42 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट जोशुआ लिटिल ने लिए। ये वनडे में किसी भी आयरलैंड के गेंदबाज द्वारा बेस्ट गेंदबाजी है। लिटिल के अलावा एक-एक विकेट मार्क अडायर, क्रेग यंग, एंडी मैकब्राइन और हैरी टेक्टर को मिला।
Trending
Joshua Little registered the best bowling figure in ODIs by an Ireland bowler.#JoshuaLittle #PaulStirling #SimiSingh #Ireland #IrelandCricket #IrelandCricketTeam #ODI #ODIs #Cricket #SBM pic.twitter.com/28DToksp0O
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) December 15, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने मैच को 40.1 ओवर में 6 विकेट खोकर और 170 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 66(71) रन कर्टिस कैम्फर ने बनाये। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। उनके अलावा लोर्कन टकर ने 46 गेंद में 2 चौको की मदद से 28 रन बनाये। वहीं मार्क अडायर 29 गेंद में 5 चौको की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ब्लेसिंग मुजाराबानी और ब्रैंडन मावुता ने झटके। तनाका चिवांगा और रिचर्ड नगारवा को एक-एक विकेट मिला।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), तिनशे कामुनहुकामवे, मिल्टन शुम्बा, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे, ब्रैंडन मावुता, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तनाका चिवांगा।
Also Read: Live Score
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।