साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में रीज़ा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) के शतक और रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। दूसरा मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला गया था।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 98(57)* रन सैम अयूब के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 31(20) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा।
सैम और बाबर ने दूसरे विकेट के लिए 87(45) रन की साझेदारी निभाई। इरफान खान ने 30(16) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। सैम और इरफान ने 5वें विकेट के लिए 73(32) रन जोड़े। डेब्यूटेंट दयान गैलीम और ओटनील बार्टमैन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये। जॉर्ज लिंडे एक विकेट लेने में सफल रहे।