Advertisement

2nd T20I: साउथ अफ्रीका की जीत में चमके हेंड्रिक्स और डुसेन, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

Advertisement
2nd T20I: साउथ अफ्रीका की जीत में चमके हेंड्रिक्स और डुसेन, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
2nd T20I: साउथ अफ्रीका की जीत में चमके हेंड्रिक्स और डुसेन, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 14, 2024 • 01:24 AM

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में रीज़ा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) के शतक और रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। दूसरा मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला गया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 14, 2024 • 01:24 AM

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 98(57)* रन सैम अयूब के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 31(20) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। 

Trending

सैम और बाबर ने दूसरे विकेट के लिए 87(45) रन की साझेदारी निभाई। इरफान खान ने 30(16) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। सैम और इरफान ने 5वें विकेट के लिए 73(32) रन जोड़े। डेब्यूटेंट दयान गैलीम और ओटनील बार्टमैन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये। जॉर्ज लिंडे एक विकेट लेने में सफल रहे। 

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने मैच को 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर और 210 रन बनाकर जीत लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से रीज़ा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 63 गेंद में 7 चौको और 10 छक्कों की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 54 गेंद में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ दिया। 

रासी वैन डेर डुसेन ने 38 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेंड्रिक्स और डुसेन ने तीसरे विकेट के लिए 157(83) रन की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट जहांदाद खान ने हासिल किये। एक विकेट अब्बास अफरीदी लेने में सफल रहे। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, सैम अयूब, उस्मान खान, तैय्यब ताहिर, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, अबरार अहमद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (कप्तान), डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, दयान गैलीम, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन। 

Advertisement

Advertisement