5 ODI records that may never be broken (Rohit Sharma(Credit-Google))
कहते है कि क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते है और आए दिन गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक यहां तक कि कभी-कभी फील्डिंग में भी बड़े रिकॉर्ड बनते है। हालांकि क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कुछ रिकॉर्ड बने है जिनको तोड़ पाना शायद नाममुकिन होगा और ये सभी रिकॉर्ड पिछले कई सालों से महफूज है।
इन रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी को लंबे समय तक खेलना होगा लेकिन इस तेज -तर्रार क्रिकेट के जमाने में खिलाडियों की फिटनेस समस्या होती है और उन्हें क्रिकेट से जल्द ही दूरी बनानी पड़ती है।
ऐसे में आइये आज जानते है वनडे क्रिकेट इतिहास में बने उन पांच 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल होगा।
7-lg.jpg)



