मेलबर्न में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया गुरुवार (7 जनवरी) से एतेहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी। इस अहम मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
इस मुकाबले में विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की वापसी होना लगभग तय है। कप्तान टिम पेन और कोच जस्टिन लैंगर इसके संकेत दे चुके हैं। वॉर्नर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
इसके अलावा 22 साल के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की इस मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। कन्कशन के कारण वह पहले दो टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान कार्तिग त्यागी की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी। अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं।