WATCH: प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम पेन ने पत्रकार के फोन को उठाकर किया ऐसा मजाक, सभी की निकली हंसी
4 जनवरी। आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज...
4 जनवरी। आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस 19 रन बनाकर और उस्मान ख्वाजा पांच रन बनाकर नाबाद हैं। स्कोरकार्ड
इससे पहले भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (नाबाद 159) के शतकों से शुक्रवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी।
Also Read
भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट में बना दिया गजब का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली दफा हुआ ऐसा
यह भारतीय टीम द्वारा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बनाया गया दूसरे सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय टीम ने इससे पहले 2004 में इसी मैदान पर सात विकेट पर 705 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी।
आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिम पेन ने एक ऐसी हरकत की जिसे वहां मौजूद हर एक शख्स अपनी हंसी नहीं रोक पाया।