आकाश चोपड़ा ने IPL 2025 के लिए चुनी KKR की इलेवन, ओपनिंग के रखे 2 विकल्प (Image Source: Twitter)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chpora) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने दो विकल्प रखे हैं, एक में सुनील नारायण ओपनर के तौर पर और एक में नहीं।
केकेआर मौजूदा चैंपियन है और नारायण ने पिछले सीजन में टीम की कामयाबी में बल्ले से अहम रोल निभाया था। नारायण ने 14 पारियों में 180.74 की स्ट्राईक रेट से 488 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर वीडियो में चुनी टीम में पहले विकल्प में ओपनर के तौर पर कप्तान अंजिक्य रहाणे और क्विंटन डी कॉक को चुना है।