Delhi Capitals ipl 2020 (BCCI)
मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिए बातचीत के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है ।
आकाश ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बाएं हाथ के बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन तथा प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बतौर ओपनर रखा है। तीसरे नंबर पर उन्होंने दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को जगह दी है। चौथे नंबर पर भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तथा पांचवें पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को रखा है।
इस टीम में आकाश ने एक अतिरिक्त विकेटकीपर खिलाते हुए ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को छठे स्थान पर जगह दी है। लेकिन वह चाहते हैं कि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पंत ही संभालें। टीम में एकमात्र ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं।