भारत के युवा और आक्रामक टी-20 ओपनर अभिषेक शर्मा ने इस बार लोहड़ी का त्योहार बेहद खास अंदाज़ में मनाया। उन्होंने मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ मिलकर ये खास पर्व सेलिब्रेट किया, जिससे उनके घर का माहौल खुशियों से भर गया। ये मुलाकात चंडीगढ़ में हुई, जो अभिषेक शर्मा का होमटाउन है और दोनों के लिए भावनात्मक रूप से खास जगह भी है।
ये सेलिब्रेशन सिर्फ एक त्योहार तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें पंजाबी संस्कृति, संगीत और खेल का खूबसूरत मेल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियोज़ में दोनों को बेहद सहज और खुश देखा जा सकता है। फैंस को ये नज़ारा काफी पसंद आया और पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई।
अभिषेक शर्मा ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी साझा की। उन्होंने लिखा कि लोहड़ी उन्हें हमेशा घर जैसा एहसास कराती है और उन्होंने सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने एपी ढिल्लों का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने आकर इस मौके को और भी खास बना दिया। तस्वीरों में अभिषेक और एपी ढिल्लों छत पर पतंग उड़ाते हुए नज़र आए।