अभिषेक शर्मा ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का गजब रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सोमवार (19 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया।...

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सोमवार (19 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। अभिषेक ने 295 की स्ट्राईक रेट से 20 गेंदों में 59 रन बनाए, दिसमें 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान अभिषेक ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
अभिषेक पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में चार अर्धशतक 20 से कम गेंदों में बनाए हैं। उन्होंने इससे पहले 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंद में, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 गेंद में और मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
Abhishek Sharma is the first Indian to hit four IPL fifties in under 20 balls.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 19, 2025
16 balls v MI (2024)
18 balls v LSG (2025)*
19 balls v LSG (2024)
19 balls v PBKS (2025) pic.twitter.com/0cXQ9VXJSl
सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा
आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभिषेक पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, उनके अब 573 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में अभिषेक ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 564 रन दर्ज हैं।
Most runs while chasing 200+ in IPL
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 19, 2025
573* - Abhishek Sharma
564 - Suryakumar Yadav
538 - Nitish Rana
520 - Virat Kohli
519 - Sanju Samson
508 - Faf du Plessis pic.twitter.com/GChMpHMTGP
पोलार्ड-पूरन की बराबरी
आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा के स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। चौथी बार यह कारनामा कर उन्होंने कीरोन पोलार्ड औऱ निकोलस पूरन की बराबरी की है।
Most 50+ Scores in IPL with 250+ SR
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 19, 2025
4* - Abhishek Sharma
4 - Kieron Pollard
4 - Nicholas Pooran
3 - Travis Head
3 - Jake Fraser McGurk
2 - AB Devilliers
2 - Ishan Kishan
2 - David Miller
2 - Andre Russell
2 - Sunil Narine
2 - Hardik Pandya
2 - Yusuf Pathan pic.twitter.com/2fvZqUZxdt
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।