सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सोमवार (19 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। अभिषेक ने 295 की स्ट्राईक रेट से 20 गेंदों में 59 रन बनाए, दिसमें 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान अभिषेक ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
अभिषेक पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में चार अर्धशतक 20 से कम गेंदों में बनाए हैं। उन्होंने इससे पहले 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंद में, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 गेंद में और मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
Abhishek Sharma is the first Indian to hit four IPL fifties in under 20 balls.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 19, 2025
16 balls v MI (2024)
18 balls v LSG (2025)*
19 balls v LSG (2024)
19 balls v PBKS (2025) pic.twitter.com/0cXQ9VXJSl