Advertisement

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का गजब रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सोमवार (19 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया।...

Advertisement
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का गजब रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का गजब रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2025 • 08:38 AM

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सोमवार (19 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। अभिषेक ने 295 की स्ट्राईक रेट से 20 गेंदों में 59 रन बनाए, दिसमें 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान अभिषेक ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2025 • 08:38 AM

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

अभिषेक पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में चार अर्धशतक 20 से कम गेंदों में बनाए हैं। उन्होंने इससे पहले 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंद में, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 गेंद में और मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 

सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा

आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभिषेक पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, उनके अब 573 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में अभिषेक ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 564 रन दर्ज हैं। 

पोलार्ड-पूरन की बराबरी

आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा के स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। चौथी बार यह कारनामा कर उन्होंने कीरोन पोलार्ड औऱ निकोलस पूरन की बराबरी की है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।  जिसके जवाब में हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

Advertisement
Advertisement