अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 2 मैच में की रोहित शर्मा-वीरेंद्र सहवाग की बराबरी
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20I Century) ने रविवार (7 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक ठोककर इतिहास रच दिया। अपना दूसरा ही मैच खेल रहे...
सबसे कम पारियों में शतक
अभिषेक टी-20 इंटरनेशऩल में सबसे कम पारियों में पहला शतक (पूर्ण सदस्य देश) जड़ने का कारनामा कर दिया है, सिर्फ 2 पारियों में ऐसा कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अभिषेक से पहले एनिव लुईस और रिचर्ड लेवी ने ही 2 पारियों में पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ा था।
Trending
भारत के लिए दीपक हुड्डा ने 3 पारी में पहला शतक लगाया था।
Abhishek Sharma is now the joint-fastest batter to record a T20I hundred from debut among men from Full-Member nations. He joined Richard Levi and Evin Lewis in recording a hundred in just his second innings. #INDvZIM
— Lalith Kalidas (@lal__kal) July 7, 2024
तीसरा सबसे तेज शतक
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में अभिषेक संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पहुंच गए हैं। केएल राहुल ने 2016 में लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था। इस लिस्ट में रोहित शर्म (35 गेंद) पहले और सूर्यकुमार यादव (45 गेंद) दूसरे स्थान पर हैं।
Fastest hundred for India in T20Is (by balls faced)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 7, 2024
35 - Rohit Sharma vs SL, Indore, 2017
45 - Suryakumar Yadav vs SL, Rajkot, 2023
46 - KL Rahul vs WI, Lauderhill, 2016
46 - Abhishek Sharma vs ZIM, Harare, 2024*
सहवाग औऱ रोहित की बराबरी
एक टी-20 पारी में अपनी पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले अभिषेक तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और रोहित शर्मा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था। बता दें कि अभिषेक ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक और शतक पूरा किया था।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
गौरतलब है कि शनिवार को खेले गए पहले टी-20 इंटनरेशनल मैच में ही अभिषेक ने भारत के लिए डेब्यू किया था। हालांकि वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।