अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 2 मैच में की रोहित शर्मा-वीरेंद्र सहवाग (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20I Century) ने रविवार (7 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक ठोककर इतिहास रच दिया। अपना दूसरा ही मैच खेल रहे अभिषेक ने 47 गेंदों में 7 चौकों 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
अभिषेक ने अपनी पारी के पहले 50 रन 33 गेंदों में औऱ अगले 50 रन 13 गेंदों में बनाए।
सबसे कम पारियों में शतक