BAN vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, T20I में तोड़ डाला अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड
16 सितंबर,नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने यहां शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को मेबजान बांग्लादेश को 25 रनों से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस सीरीज की तीसरी
अफगानिस्तान की यह लगातार 12वीं टी-20 इंटरनेशनल जीत। अफगानिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने इस फॉर्मेट में लगातार 11 जीत हासिल की थी।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट कर दिया। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 15 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।
Trending
इससे पहले, अफगानिस्तान ने 40 रन पर अपने चार विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद नबी के शानदार नाबाद 84 रनों की मदद से छह विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया। नबी ने 54 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के लगाए। नबी को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
Afghanistan have broken their own record of the longest winning streak in Men's T20I cricket pic.twitter.com/k4kX20Y3VG
— ICC (@ICC) September 16, 2019