16 सितंबर,नई दिल्ली। अकीम जॉर्डन की बेहतरीन गेंदबाजी और एविन लुईस की तूफानी पारी की बदौलत सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने वॉर्नर पार्क मे खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 13वें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 6 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया के 138 रनों के जवाब में सेंट किट्स ने 14.5 ओवरों में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट सिर्फ 11 रन के स्कोर पर गिर गिया। इसके बाद ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस ने लॉरी इवांस (19) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 रन और मोहम्मद हफीज (26) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। लुईस ने 30 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 65 रन की तूफानी पारी खेली।
सेंट लूसिया के लिए ओबेड मैककॉय, केसरिक विलियम्स,फवाद अहमद और कवेम हॉग ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।