Advertisement

'जसप्रीत बुमराह जैसा 50 % भी बन गया तो मुझे खुशी होगी'

जसप्रीत बुमराह यकीनन भारत के सफल गेंदबाजों में से एक हैं। चाहे विपक्षी टीम की रन गति पर रोक लगाना हो या महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेना हो, भारतीय तेज गेंदबाज खेल के किसी भी चरण में टीम इंडिया के

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 13, 2021 • 18:23 PM
Cricket Image for Afghanistan Pacer Naveen Ul Haq Says I Will Be Happy If I Become 50 Percent Of Jas
Cricket Image for Afghanistan Pacer Naveen Ul Haq Says I Will Be Happy If I Become 50 Percent Of Jas (Naveen ul Haq and Jasprit Bumrah )
Advertisement

जसप्रीत बुमराह यकीनन भारत के सफल गेंदबाजों में से एक हैं। चाहे विपक्षी टीम की रन गति पर रोक लगाना हो या महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेना हो, भारतीय तेज गेंदबाज खेल के किसी भी चरण में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हुए हैं। अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक भी जसप्रीत बुमराह से काफी प्रभावित हैं।

टी-20 विश्वकप 2021 के दौरान नवीन-उल-हक और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की काफी तुलना हुई थी। नवीन-उल-हक को जसप्रीत बुमराह के एक्शन की ही तरह गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। नवीन ने कहा कि वह संतुष्ट होंगे, अगर वह अपने करियर के दौरान बुमराह के आधे गेंदबाज भी बन गए।

Trending


News9 के साथ बातचीत के दौरान नवीन-उल-हक ने कहा, 'मैं एक गेंदबाज के रूप में उनकी प्रशंसा करता हूं। खेल के दौरान वह काफी शांत रहते हैं। जिस तरह से वह कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी खुद को आगे बढ़ाता है, वह सीखने के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। मुझे खुशी होगी अगर मैं उसका 50 प्रतिशत भी गेंदबाज बन जाऊं जो वह है। वह बहुत ही शानदार हैं।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

जसप्रीत बुमराह और खुदके एक्शन की तुलना पर बोलते हुए नवीन ने कहा, 'यहां तक ​​कि मुझे नहीं पता था कि जसप्रीत बुमराह के समान मेरा गेंदबाजी एक्शन है। इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले किसी ने इस ओर इशारा नहीं किया था। मैच के दौरान मैंने बड़े पर्दे पर देखा कि हमारे गेंदबाजी एक्शन की तुलना की जा रही थी और मुझे बहुत खुशी हुई की हममें वास्तव में कुछ समानता है।'


Cricket Scorecard

Advertisement