Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफरीदी ने देशवासियों से माफी मांगी

कराची, 30 मार्च (Cricketnmore) : पाकिस्तान के टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने बुधवार को देश की उम्मीदों पर असफल साबित होने के लिए माफी मांगी है। भारत में जारी टूर्नामेंट में लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 30, 2016 • 07:06 PM

कराची, 30 मार्च (Cricketnmore): पाकिस्तान के टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने बुधवार को देश की उम्मीदों पर असफल साबित होने के लिए माफी मांगी है। भारत में जारी टूर्नामेंट में लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।अपने निराशाजनक प्रदर्शन के लिए टीम के खिलाड़ियों तथा प्रबंधन के सदस्यों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 30, 2016 • 07:06 PM

अफरीदी ने फेसबुक पर अपनी पीड़ा को जाहिर किया। एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार कप्तान ने अपने वीडियो पोस्ट में कहा, "मैं आपके सवालों का जवाब दूंगा। आज मैं आपसे माफी चाहता हूं, क्योंकि जो आशा आपने मुझसे और मेरी टीम से लगाई थी, मैं उस पर खरा नहीं उतरा।"

Trending

दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा, "जब मैं यह जर्सी पहनता हूं और मैदान में उतरता हूं, तो मेरे साथ मेरे देश के लेगों की भावनाएं भी होती हैं। यह केवल 11 खिलाड़ियों की टीम नहीं है, यह हर पाकिस्तानी से बनी टीम है।"

पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार युनिस ने टीम के प्रदर्शन पर की जा रही जांच के दौरान देश से माफी मांगी, जिसके बाद अफरीदी ने भी इसकी पहल की है। 

अफरीदी ने कहा, "मैं इस स्थिति से काफी दुखी हूं और मेरे बयान ये दर्शाते हैं। मैं देश से माफी मांगता हूं। अगर मेरे जाने से चीजें सुधरती हैं, तो मैं इसमें देरी नहीं करूंगा।"

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement