After 35 years Opponent team opening Pair made Century Partnership against India at Kanpur (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज विल यंग (Will Young) और टॉम लाथम (Tom Latham) ने भारत के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतकीय ओपनिंग साझेदारी कर इतिहास रच दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहले विकेट के लिए 129 जोड़ लिए हैं। यंग 75 रन और लाथम 50 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
35 साल बाद ग्रीन पार्क में कमाल
यंग औऱ लाथम की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए रनों की साझेदारी की। 35 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में किसी मेहमान टीम की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है।